Bihar News माता जानकी की नगरी जनकपुर से लौटकर मुस्लिम बहनें अब अयोध्या जाने की तैयारी में हैं। चारों बहनों के गीत-संगीत को सीमावर्ती नेपाल व भारत के श्रद्धालु सराहते रहे हैं। हनुमान आराधना में रामलला के गीत और शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति से इन बहनों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। संगीत साधना के प्रति अपना जीवन समर्पित किया है।