Ayodhya : राम नवमी के मौके पर तीर्थ यात्रियों की संख्या दोगुना रहेंगी। उत्तर रेलवे इसकी तैयारी में जुटा है। डीआरएम सचिंदर मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 16, 17 अप्रैल के बीच में सबसे अधिक भीड़ होगी। वहीं, उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 में दस वर्ष में 2225.24 करोड़ रुपए का रिकार्ड राजस्व प्राप्त किया है। 275 बिछड़े या घर से भागे हुए बच्चों को नन्हे फरिश्ते के तहत घर वालों से मिलाया गया है, जो अभी तक की सबसे अधिक संख्या है।