Home विदेश पहली "सिल्क रोड सांस्कृतिक कहानियाँ" रचनात्मक डिजाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह शिआन में आयोजित

पहली "सिल्क रोड सांस्कृतिक कहानियाँ" रचनात्मक डिजाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह शिआन में आयोजित

0
पहली "सिल्क रोड सांस्कृतिक कहानियाँ" रचनात्मक डिजाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह शिआन में आयोजित

[ad_1]

बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में 15 दिसंबर को पहली “सिल्क रोड सांस्कृतिक कहानियाँ” रचनात्मक डिजाइन प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह एवं विजेता रचनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन में स्थित शीआन ललित कला भवन में आयोजित हुआ।

पुरस्कार विजेता रचनाओं की प्रदर्शनी न केवल इस प्रतियोगिता के उत्कृष्ट रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित करती है, बल्कि अमूर्त सांस्कृतिक विरासत रचनाएं, तुनह्वांग सांस्कृतिक कृतियां और कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, ईरान और अन्य देशों के उत्कृष्ट कलात्मक रचनाएं भी इसमें शामिल हैं।

चीन में पाकिस्तानी राजदूत खलील-उर-रहमान हाशमी ने वीडियो भाषण में कहा कि दो हजार साल से पहले, सिल्क रोड ने पाकिस्तान और चीन दोनों प्राचीन सभ्यताओं के बीच दोस्ती का पुल बनाया था। दोनों देशों के लोगों के बीच दिल से दिल का जुड़ाव पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती की सबसे महत्वपूर्ण बात है। वर्तमान प्रतियोगिता विभिन्न देशों की अनूठी संस्कृतियों और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करती है, अद्भुत कला रचनाओं की प्रस्तुति के माध्यम से आपसी समझ को बढ़ाती है और “बेल्ड एंड रोड” से जुड़े देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाती है।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here