[ad_1]
वेलिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में हथियारों से लैस लुटेरों ने एक भारतीय रेस्तरां पर धावा बोल दिया। लुटेरों ने एक कर्मचारी को घायल किया और अन्य को धमकी देकर नगदी लेकर फरार हो गए।
न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह एक डकैती की सूचना के बाद पुलिस माउंट अल्बर्ट और सैंड्रिंघम रोआ के चौराहे पर स्थित एक शाकाहारी रेस्तरां मिठाईवाला पहुंची।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हथियारों से लैस दो लोग परिसर में दाखिल हुए और रेस्तरां के अंदर स्टाफ सदस्यों को धमकी दी। लुटेरों ने एक वाहन में भागने से पहले काफी मात्रा में नकदी लूटी थी।
रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि लुटेरे कितनी नकदी लेकर फरार हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ”यह गनीमत रही कि उन स्टाफ के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई, हालांकि वे काफी सदमे में हैं और पुलिस सहायता प्रदान कर रही है।”
रेस्तरां के बाहर फेयरी लाइट लटकाने वाला एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल व्यक्ति ने द न्यूज़ीलैंड हेराल्ड को बताया, “मेरी पीठ में थोड़ी चोट लगी है लेकिन मैं अब ठीक हूं।”
उसने कहा कि तीन लोगों ने दुकान के पिछले हिस्से में घुसने की कोशिश की और इस दौरान उनकी पीठ पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
इससे पहले हैमिल्टन में डेयरी स्टोर के मालिक नितिन पटेल को लूटने और रॉड से हमला करने के मामंले में पिछले हफ्ते एक 18 वर्षीय व्यक्ति को तीन साल से अधिक की सजा सुनाई गई थी।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी
[ad_2]