नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के सेक्रेटरी जनरल अहमद अबुल घीत गुरुवार को दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने मिस्र के नेताओं और राजनयिक घीत का गर्मजोशी से स्वागत किया।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “लीग ऑफ अरब स्टेट्स के सेक्रेटरी जनरल अहमद अबुल घीत का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जो दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग और उससे जुड़ी बैठकों के लिए नई दिल्ली आए हैं। अगले दो दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक सभी क्षेत्रों में एक मजबूत भारत-अरब साझेदारी के लिए साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है।”
इससे पहले कोमोरोस के विदेश मंत्री मबे मोहम्मद, फिलिस्तीन के विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियन शाहीन और सूडान के मोहिएलदीन सलीम अहमद इब्राहिम भी दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत अरब विदेश मंत्रियों की बैठक इस साझेदारी को आगे बढ़ाने वाला सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल सिस्टम है, जिसे मार्च 2002 में औपचारिक किया गया था, जब भारत और लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) ने बातचीत की प्रक्रिया को इंस्टीट्यूशनल बनाने के लिए एक एमओयू साइन किया था।”
इसमें आगे कहा गया, “दिसंबर 2008 में अरब लीग के तत्कालीन सेक्रेटरी जनरल अमरे मूसा के भारत दौरे के दौरान अरब-भारत सहयोग फोरम बनाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था, जिसे बाद में 2013 में स्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन के हिसाब से बदला गया। भारत एलएएस की निगरानी है, जो 22 सदस्य राज्यों वाला एक पैन अरब संगठन है।”
–आईएएनएस
केके/डीकेपी
