Friday, July 5, 2024

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अनुराग ठाकुर रखेंगे धन्यवाद प्रस्ताव, बांसुरी स्वराज करेंगी अनुमोदन

नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)। (Anurag thakur will move vote of thanks on president’s address in Lok Sabha) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा शुरू होगी। लोकसभा में भाजपा की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे। भाजपा की पहली बार की निर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज प्रस्ताव का समर्थन करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब लोकसभा में 2 जुलाई को और राज्यसभा में 3 जुलाई को दे सकते हैं।

लोकसभा में अपने-अपने सांसदों की संख्या बढ़ने से उत्साहित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल नीट परीक्षा, पेपर लीक और महंगाई सहित कई अन्य मुद्दों पर एकजुट होकर सरकार को संसद में घेरने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, विरोधी दलों की रणनीति के जवाब में पलटवार करने के लिए भाजपा ने भी अपनी रणनीति को पुख्ता कर लिया है। ऐसे में संसद में जोरदार हंगामे की आशंका भी जताई जा रही है।

आज सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नवनिर्वाचित सांसदों को बुलाया जाएगा, जिन्होंने अब तक संसद की सदस्यता की शपथ नहीं ली है। इसके बाद उन पूर्व सांसदों के निधन पर सदन में शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी जिनका निधन पिछले सत्र के बाद हुआ है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अर्जुन राम मेघवाल महत्वपूर्ण कागजात सदन के पटल पर रखेंगे। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समितियों के चुनाव का प्रस्ताव भी आज लोकसभा में पेश करेंगे।

–आईएएनएस

एसटीपी/एकेजे

Related Articles

Latest News