Thursday, November 7, 2024

‘साबरमती रिपोर्ट’ के लिए क्या पीएम मोदी से एकता कपूर ने ली सलाह? दिया जवाब


मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। एकता कपूर ने हाल ही में उन सवालों का जवाब दिया जिसमें पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट “द साबरमती रिपोर्ट” के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह ली?

‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च पर एकता से एक सवाल पूछा गया कि क्या टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से सलाह ली थी, जो फिल्म में दिखाए गए हादसे के समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। निर्माता ने स्पष्ट किया, “मैं किसी भी विंग से जुड़ी नहीं हूं। यहां एकमात्र विंग सत्य का विंग है, और यह उसी विंग की उड़ान है।”

इसके अलावा, कपूर ने कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” घटना को जानने का प्रयास करना चाहती हैं, उस पहलू के बारे में अब तक किसी ने सोचा नहीं है।

फिल्म का ट्रेलर 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर जारी किया गया था। फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “इतिहास गवाह है, चाहे वह देश हो या इंसान, गिरने के बाद ही उसे संभालता है। झूठ की अवधि चाहे कितनी भी लंबी क्यों न हो, केवल सत्य ही उसे बदल देता है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में।”

ट्रेलर 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुखद घटना की एक झलक दिखाता है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में राशि खन्ना और विक्रांत मैसी दोनों ही रिपोर्टर की भूमिका में हैं। धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेत्री रिधि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। यह फिल्‍म 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

राशि खन्ना एक और फिल्‍म में विक्रांत मैसी के साथ काम करती नजर आएंगी। उनकी एक तेलुगू फिल्म “तेलुसु कड़ा” भी रिलीज के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एमकेएस/केआर


Related Articles

Latest News