मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। हिन्दी फिल्मों के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी स्टूडियो घिबली से प्रेरित तस्वीरें साझा करके सचिन तेंदुलकर, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा और कई अन्य हस्तियों की कतार में शामिल हो गए हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर स्टूडियो घिबली शैली की कई तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में महानायक मुंबई स्थित अपने आवास के बाहर प्रशंसकों से मुलाकात कर रहे हैं। अमिताभ अपने प्रशंसकों को अपनी एक्स्टेंडेड फैमिली का हिस्सा मानते हैं।
अभिनेता ने एक क्लिप भी “रील्स” की “लोकप्रिय अवधारणा” के बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि रील बनाना आज के दौर में काफी लोकप्रिय है जो आपकी ओर ध्यान आकर्षित करती हैं।
स्टूडियो घिबली, टोक्यो के कोगनेई में स्थित एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है। इसकी स्थापना 1985 में हुई थी और इसके निर्देशक हयाओ मियाजाकी और ईसाओ ताकाहाता और निर्माता तोशियो सुजुकी थे।
एनीमेशन उद्योग में इसकी मजबूत उपस्थिति है और इसने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इसमें विभिन्न मीडिया जैसे लघु विषय, टेलीविजन विज्ञापन और दो टेलीविजन फिल्में शामिल की हैं। ओपन एआई के प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी ने हाल ही में तस्वीरों को घिबली की एनीमेशन शैली में बदलने की सुविधा जारी की है।
30 मार्च को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि “कौन बनेगा करोड़पति” के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं और “प्रारंभिक कदम” इसका प्रोमो है।
आइकन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “काम ही व्यक्ति के भाग्य का निर्धारक है और अगले सीजन के लिए शो की तैयारियां पूरी गंभीरता से शुरू हो गई हैं। इसलिए पहला कदम रजिस्ट्रेशन से होगा।”
अभिनेता ने वेब सीरीज के बारे में कहा कि क्या यह सभी के साथ होता है या सिर्फ मेरे साथ होता है। जब हम कोई फिल्म या टीवी सीरीज देखते हैं, तो उसमें तल्लीनता का प्रतिशत इतना बड़ा होता है कि कुछ समय बाद आप फिल्म के किरदार की तरह बनने और व्यवहार करने लगते हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर