मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बॉस 19 का सफर भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन शो के दौरान बनी कुछ दोस्ती आज भी बरकरार हैं। इसी में सबसे खास है सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की दोस्ती। इसके साथ ही वे अब दर्शकों के लिए तोहफा लेकर आए हैं।
अमाल और शहबाज ‘फेम देख’ नाम के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। यह वीडियो दोनों के लिए एकदम अलग और नए नया अंदाज लेकर आ रहा है, जिसमें दोनों अपने स्वैग और स्टाइल से फैंस को चौंकाने वाले हैं।
बुधवार को गाने की जानकारी देते हुए अमाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटी सी झलक शेयर की। इस वीडियो में दोनों काफी कूल और कॉन्फिडेंट लुक में नजर आ रहे हैं। स्टाइलिश कपड़े, धांसू पोज और जबरदस्त एनर्जी के साथ वे कैमरे पर धमाल मचा रहे हैं।
अमाल ने लिखा, “लड़के का लेवल ही अलग है। शहबाज बदेशा दुनिया इसके लिए तैयार नहीं है, मेरे भाई। ‘फेम देख’ अब 19 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाला है।”
बता दें कि बिग बॉस 19 के बाद यह म्यूजिक वीडियो शहबाज और अमाल का पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा। फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है।
शो के दौरान अमाल ने अपने म्यूजिक और पर्सनैलिटी से फैंस को इम्प्रेस किया था, जबकि शहबाज अपनी फनी और बिंदास अदा के लिए पॉपुलर हुए। दोनों की दोस्ती ‘बिग बॉस 19’ में बनी थी, जहां दोनों की केमिस्ट्री, हंसी-मजाक और आपसी समर्थन ने दर्शकों का दिल जीता, जिससे उनके बीच ‘जीरो कंपटीशन’ वाली गहरी दोस्ती कायम हुई, जो शो के बाद भी जारी है और वे अक्सर साथ में मस्ती करते दिखते हैं।
अब दोनों मिलकर एक गाना ला रहे हैं, जो फैंस के लिए खास होने वाला है। वहीं, फैंस अब बेसब्री से इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एनएस/एबीएम
