Tuesday, April 29, 2025

आलिया भट्ट ने मनाया शादी के तीन साल पूरे होने का जश्न, शेयर की फोटो


मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं।

आलिया ने रणबीर को सालगिरह की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की है। ‘रॉकस्टार’ अभिनेता द्वारा ली गई इस सेल्फी में रणबीर का चेहरा आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है, जबकि इस तस्वीर में आलिया अपने पति के बगल में आराम करती नजर आ रही हैं।

आलिया ने इस प्यार भरी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “होम, ऑलवेज, हैप्पी 3।

इस तस्वीर पर आलिया की सास नीतू कपूर ने रिएक्ट किया और कमेंट में रेड हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया।

रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने कमेंट सेक्शन में “द बेस्ट पीप्स” लिखा। साथ में दो रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए।

इस खास दिन पर इस जोड़े को बधाई देते हुए रिया कपूर ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी”।

आलिया और रणबीर के इस खास मौके के अवसर पर उनकी प्रेम कहानी पर एक नजर डालते हैं।

यह जानना रोमांचक हो सकता है कि रणबीर आलिया के बचपन के क्रश थे। आलिया ने खुलासा किया था कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म “ब्लैक” के लिए ऑडिशन दे रही थीं, जहां रणबीर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। आलिया ने बताया कि वह तुरंत उनसे प्यार कर बैठीं।

कई साल बाद आलिया ने करण जौहर के लोकप्रिय टॉक शो “कॉफी विद करण” के एक एपिसोड में रणबीर से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी।

हालांकि, उनकी डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब आलिया और रणबीर ने 2017 में अयान मुखर्जी की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में साथ काम शुरू किया। एक साल बाद 2018 में उन्होंने सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में पहली बार एक जोड़े के रूप में मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी रिलेशनशिप को आधिकारिक बना दिया।

आखिरकार, रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल, 2022 को अपने मुंबई स्थित घर में शादी कर ली। आलिया ने 6 नवंबर, 2022 को राहा को जन्म दिया।

बता दें कि आलिया और रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म “लव एंड वॉर” में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News