Thursday, January 15, 2026

अली फजल ने ऋचा चड्ढा पर लुटाया प्यार, कहा- 'प्यार ही पलों को जोड़ता है'


मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मनोरंजन जगत में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने फिल्मों में स्क्रीन पर रोमांस की शुरुआत की और बाद में उसी के साथ असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंध गए। ऐसे ही अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा ने साथ में काम किया और फिर शादी कर ली।

अभिनेता अली फजल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पत्नी ऋचा संग तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों शानदार पोज देते दिख रहे हैं। अभिनेता ने अपने कैप्शन में प्यार को खूबसूरती से पेश किया है। उनका कहना है कि जन्मदिन, नए साल और नए युग जैसे खास मौके अलग-अलग जगहों और समय पर महसूस होते हैं, लेकिन प्यार इन्हें जोड़ता है। तस्वीर शेयर कर लिखा, “मैं समझ गया। जन्मदिन, नए साल, नए युग और दूसरी दुनिया। ये पल यहां के, वो पल वहां के। मैं क्या कहूं, अब तो लगता है कि मुझे एक कविता या कुछ ऐसा लिखना चाहिए। आप जानते हैं, प्यार करने वाले यही तो करते हैं, कभी ये, कभी वो… हेहे।”

अभिनेता ने कैप्शन में प्यार की गहराई और उसके अलग-अलग रूपों को बहुत ही मजेदार तरीके से बयां किया है।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ से हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने और फिर 2015 से डेट करने लगे। वहीं, 2019 में अली ने मालदीव में ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया, और लंबे इंतजार के बाद कोविड के कारण टलते हुए, उन्होंने 2022 में एक इंटरफेथ शादी की और 2024 में उनकी एक बेटी, जुनैरा इदा फजल, का जन्म हुआ। उनकी कहानी दोस्ती, आपसी सम्मान और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वे अपने अलग-अलग धर्मों और मान्यताओं का सम्मान करते हैं।

अभिनेता की बात करें तो वे इस समय कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन वे इन दिनों मिर्जापुर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जारी है। वहीं, इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान में हुई है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Related Articles

Latest News