Monday, February 24, 2025

'प्लेटफॉर्म शूज' को फैशन ट्रेंड में वापस लाना चाहती हैं अलाया एफ, 'छोटी हील्स' से परेशान हैं एक्ट्रेस


मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस अलाया एफ ‘प्लेटफॉर्म शूज’ के फैशन ट्रेंड को वापस लाना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्लेटफर्म स्नीकर्स और हील्स बेहद पसंद हैं और हर समय उन्हें पहनती हैं।

स्टाइल के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए अलाया ने कहा, ”एक फैशन ट्रेंड, जिसे मैं वापस लाना चाहूंगी वह है प्लेटफॉर्म शूज। मुझे लगता है कि जेनरेशन-जेड प्लेटफॉर्म स्नीकर्स ला रही हैं, जो मुझे पसंद है। मैं प्लेटफॉर्म स्नीकर्स की दीवानी हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं हर समय प्लेटफॉर्म स्नीकर्स पहनती हूं और अब जब यह फैशन में वापस आ गया है तो अच्छे प्लेटफॉर्म स्नीकर्स के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं।”

26 वर्षीय एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह “प्लेटफॉर्म हील्स” को फिर से ट्रेंड में आते देखकर क्यों खुश हैं।

”मैं प्लेटफॉर्म हील्स को फिर से फैशन ट्रेंड में आते हुए देखकर काफी खुश हूं, क्योंकि मुझे बड़ी हील्स पसंद है। ऐसी कोई चीज नहीं है जो मुझे उन छोटी हील्स से ज्यादा परेशान करती हो और वैसे भी छोटी हील्स का मतलब भी क्या है? मुझे बड़ी हील्स बेहद पसंद है।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Related Articles

Latest News