Home देश हरियाणा विधानसभा चुनाव : टिकट वितरण को लेकर हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की होगी बैठक

हरियाणा विधानसभा चुनाव : टिकट वितरण को लेकर हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की होगी बैठक

0
हरियाणा विधानसभा चुनाव : टिकट वितरण को लेकर हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की होगी बैठक

[ad_1]

चंडीगढ़, 23 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। टिकट वितरण को लेकर हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की बैठक होगी। बैठक में टिकट वितरण के लिए पैनल पर अंतिम चर्चा होगी।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले हरियाणा भाजपा छोटी टोली की बैठक होगी। बैठक में टिकट वितरण पर अंतिम चर्चा होगी। इस पैनल में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद इसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा और फिर उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

आपको बताते चलें क‍ि शुक्रवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चर्चा की गई और सभी सीटों के पैनल तैयार किए गए। यह बैठक भाजपा टिकट वितरण को लेकर अहम मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

[ad_2]