वडोदरा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की 92वीं जयंती 2 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। यह भव्य समारोह गुजरात के वडोदरा में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर ज्ञानवत्सल्य स्वामी ने हाल ही में आईएएनएस से बात करते हुए इस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि महंत स्वामी महाराज ने अपने जीवन में व्यक्तिगत, पारिवारिक, व्यापारिक और सामाजिक समस्याओं पर लोगों की 5.5 लाख से अधिक चिट्ठियों के जवाब दिए हैं। उन्होंने कहा, “इनमें से करीब 2 लाख घरों में पारिवारिक मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे असंख्य लोगों को जीवन में सही दिशा मिली।
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने समाज को निरंतर उपहार दिए हैं। पिछले 9 वर्षों में 9वें दिन, महान स्वामीजी महाराज ने समाज को एक हिंदू मंदिर उपहार में दिया है। उनके इन प्रयासों से सनातन हिंदू धर्म के 1200 मंदिरों का निर्माण हुआ।
उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा कि 92वीं जयंती पर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान होगा। उन्होंने कहा, “पहला रिकॉर्ड महंत स्वामी महाराज द्वारा बनवाए गए 1200 मंदिरों से जुड़ा है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी जाएगी। दूसरा रिकॉर्ड उनके द्वारा रचित ‘सत्संग दीक्षा’ ग्रंथ से संबंधित है। यह 315 श्लोकों का ग्रंथ सनातन हिंदू धर्म के सभी शास्त्रों का सार है। इसमें 3 से 13 वर्ष की उम्र के 15,000 से अधिक बच्चे शामिल होंगे, जो सामूहिक रूप से इस ग्रंथ के श्लोकों का पाठ करेंगे। 2 लाख से ज्यादा लोगों की उपस्थिति में यह सामूहिक पाठ भी एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा। गिनीज के अधिकारी इंग्लैंड से आकर इन रिकॉर्ड्स का उद्घाटन करेंगे।”
उन्होंने बताया कि इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा, “यह कार्यक्रम जीवंत प्रसारण के माध्यम से देश-विदेश में लाखों भक्तों तक पहुंचेगा। महंत स्वामी महाराज की कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं थी, लेकिन भक्तों और समाज ने उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यह भव्य आयोजन किया है।
–आईएएनएस
एनएस/डीकेपी
