Thursday, March 13, 2025

सिंहली संस्करण वाली किताब "शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था" की साझाकरण बैठक श्रीलंका में आयोजित


बीजिंग, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। “शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था” पुस्तक के पहले खंड के सिंहली संस्करण की साझाकरण और आदान-प्रदान बैठक हाल में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित हुई। श्रीलंका में चीनी राजदूत छी चनहोंग, चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो के उपाध्यक्ष ल्यू तावेई, श्रीलंकाई सामाजिक मीडिया मंत्री बंडुला गुणवर्धने, संबंधित विशेषज्ञों, विद्वानों और मीडिया कर्मियों ने बैठक में भाग लिया।

राजदूत छी चनहोंग ने कहा कि इस किताब के पहले खंड के सिंहली संस्करण के लिए साझाकरण और आदान-प्रदान बैठक पहली बार श्रीलंका में आयोजित की गई, जो कि दोनों देशों के बीच शासन में अनुभव के आदान-प्रदान के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है और द्विपक्षीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोस्ती को गहरा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। उन्हें विश्वास है कि यह श्रीलंका को अपने विकास में तेजी लाने के लिए उपयोगी संदर्भ प्रदान करेगा।

वहीं, गुणवर्धने ने चीन में अध्ययन करने और कई बार चीन का दौरा करने के अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर चीन के गरीबी उन्मूलन, सर्वांगीण खुशहाली समाज के निर्माण और तेजी से आर्थिक विकास पर “शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था” पुस्तक की सामग्री पेश की।

उन्होंने श्रीलंका से चीन के विकास अनुभव से सीखने, अपने विकास को बढ़ावा देने और श्रीलंका और चीन के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

बैठक में भाग लेने आये अतिथियों ने अपने-अपने दृष्टिकोण से इस किताब को पढ़ने के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। बताया गया है कि “शी चिनफिंग:चीन की शासन व्यवस्था” पुस्तक के दूसरे खंड का सिंहली संस्करण का अनुवाद कार्य बुनियादी तौर पर पूरा हो चुका है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Related Articles

Latest News