Home विदेश युद्ध विराम के तीसरे दिन हमास ने 14 बंधक, 3 विदेशी नागरिक रेडक्रॉस को सौंपे

युद्ध विराम के तीसरे दिन हमास ने 14 बंधक, 3 विदेशी नागरिक रेडक्रॉस को सौंपे

0
युद्ध विराम के तीसरे दिन हमास ने 14 बंधक, 3 विदेशी नागरिक रेडक्रॉस को सौंपे

[ad_1]

तेल अवीव, 26 नवंबर (आईएएनएस)। हमास ने संघर्ष विराम के तीसरे दिन रविवार को 7 अक्टूबर को अगवा किए गए 14 अन्य इजरायली बंधकों को रेडक्रॉस को सौंप दिया।

हमास ने तीन विदेशी बंधकों को भी रिहा कर दिया।

इन बंधकों में से 13 इजरायली नागरिक, एक रूसी-इजरायली नागरिक और 3 अन्य देशों के नागरिक थे।

इजरायल पक्ष महिलाओं और बच्चों सहित 42 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा करेगा।

आईडीएफ के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि 17 बंधक अब आईडीएफ के पास हैं और वे जल्द ही गाजा पट्टी से इजरायल पहुंचेंगे।

बंधकों/कैदियों की तीसरी अदला-बदली तब हुई, जब हमास ने शनिवार को इजरायली बंधकों की रिहाई में देरी की और आरोप लगाया कि इजरायल ने गाजा पट्टी को सहायता सामग्री की आपूर्ति में देरी की थी, जो उनकी रिहाई की शर्त का हिस्सा था।

–आईएएनएस

एसजीके

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here