Thursday, November 7, 2024

संकट आया देख राहुल पहुंचे केदारनाथ : मुख्यमंत्री योगी


पन्ना/निवाड़ी/रायसेन, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के केदारनाथ जाने पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस हार रही है, इसलिए संकट के समय राहुल केदारनाथ में रहकर प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान आने वाले समय में क्या होगा।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल एक चित्र देखकर संतुष्टि हुई कि राहुल जी केदारनाथ यात्रा पर गए हैं। राहुल जी को पहले से विश्वास हो गया है कि विधानसभा के सेमीफाइनल में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है, वे चुनाव का सामना करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे, इसलिए मैदान छोड़कर भाग चुके हैं। उन्हें पता है कि कांग्रेस नहीं आ रही, इसलिए दर्शन करने चले गए। चुनाव के ऐन वक्त पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का न रहना दिखाता है कि न उनकी पार्टी उन्हें गंभीरता से लेती है और न ही जनता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय उत्तराखंड की त्रासदी आई थी। कई-कई महीनों तक लोग भटकते रहे। राज्य व केंद्र में कोई पूछने वाला नहीं था, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, बोले थे कि हमें अवसर दीजिए-हम सेवाकार्य करना चाहते हैं। कांग्रेस ने अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने उजाड़ा था पर जब अवसर मिला तो पीएम मोदी व उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम को संवार दिया।

उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र यूपी के बुदेलखंड से जुड़ा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेतीबाड़ी के बहाने लोग इधर से उधर जाते हैं, इसलिए यह क्षेत्र हमसे दूर नहीं है। दोनों राज्यों के अंदर चलने वाली गतिविधियों का प्रभाव एक-दूसरे क्षेत्रों में चलता है। हम लोग नया नोएडा बसा रहे हैं। दिल्ली के पास नोएडा को बनने में 46 साल लगे थे, वहां कुल 33 हजार एकड़ जमीन लगी है। हम लोग झांसी व बुंदेलखंड में पहले चरण में ही 38 हजार एकड़ में बसाने जा रहे हैं। यहां नए उद्योग लगेंगे और युवाओं को नौकरी-रोजगार मिलेगा। यूपी हो या मध्य प्रदेश, दोनों सरकार का लक्ष्य जनता-जनार्दन की सेवा करना है।

योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में सुरक्षा का बेहतर माहौल है। अब भारत में कोई घुसपैठ और निर्दोष नागरिकों की हत्या नहीं कर सकता। गरीबों का निवाला कोई नहीं छीन सकता। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बदलते मध्य प्रदेश को सभी देख रहे हैं।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम


Related Articles

Latest News