Home Uncategorized नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा कर चाहने वालों को भेजें शुभकामनाएं

नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा कर चाहने वालों को भेजें शुभकामनाएं

0
नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा कर चाहने वालों को भेजें शुभकामनाएं

[ad_1]

Chaitra Navratri 2023 Day 6 Maa Katyayni Wishes: चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन 27 मार्च 2023 सोमवार को मां दुर्गा की छठवीं शक्ति मां कात्यायनी की पूजा होगी. कहते हैं माँ कात्यायनी की भक्ति से मनुष्य को अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति हो जाती है. वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है. मां कात्यायन के घर में जन्म लेने से इनका नाम कात्यायनी रखा गया.  वैवाहिक जीवन के लिए भी इनकी पूजा फलदायी होती है. अगर कुंडली में विवाह के योग क्षीण हों तो भी विवाह हो जाता है. नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा के साथ ये शुभ संदेश भेजकर अपनों की खुशहाली की कामना करें.

अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष का वरदान देती  माता कात्‍यायनी

वैवाहिक जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद देती माता कात्यायनी

शुभ नवरात्रि

dharma reels

ऊँ कात्यायनि महामाये महयोगिन्यधीश्वरि

नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नम:

चैत्र नवरात्रि 2023 शुभकामनाएं

आपके विवाह में न आए कोई बाधा

मां कात्यायनी से करते हैं ये कामना

इस वर्ष हो मिले आपको जीवनसाथी का साथ

देवी पूरी करे आपकी सभी मनोकामना

हैप्पी नवरात्रि

कुंवारी कन्याओं को मनोवान्छित वर का वरदान देती

मां कात्यायनी दांपत्य जीवन में सुख भर देती

नवरात्रि की बधाई

बृहस्‍पतिवार को पूजा करिए

ध्यान कात्यायनी का धरिए

हर संकट को दूर करेगी

भंडारे भरपूर करेगी

शुभ नवरात्रि 2023

कात्यायनी रूप तेरा दुर्गा मां प्यारा

तेरे आशीर्वाद की भक्तों पर बहती धारा

जिंदगी में बस चारो ओर खुशियां हों

घर में आपके नवदुर्गा का आगमन हो

नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

दिव्य है आंखों का नूर

करती है संकटों को दूर

मां की छवि है निराली

नवरात्रि में आई है खुशहाली

हैप्पी नवरात्रि 2023

माँ की महिमा का गुणगान करो

नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो

सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति

नवरात्रि में बुराई का त्याग करे

दुर्गा पूजा 2023 की शुभकामनाएं

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना

दुख में हंसना गम ना करना

पल-पल की खबर रखती मां जाननहारी

हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी

चैत्र नवरात्रि की बधाई

Hanuman Jayanti 2023: कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म, बेहद रोचक है कहानी, जानें

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here