Thursday, January 29, 2026

होटल के कमरे में खुफिया कैमरे लगाकर कपल को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार


Couple Blackmailed Case: दिल्ली के द्वारका स्थित एक होटल में कथित तौर पर खुफिया कैमरे लगाकर कपल्स को ब्लैकमेल किए जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि खुफिया कैमरों के जरिये कपल्स के निजी पलों को कैद किया जा रहा था और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बड़ी रकम की मांग की जा रही थी.

एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में दिनेश, अंकुर और विजय नाम के तीन आरोपियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े ये आरोपी

पुलिस के मुताबिक, दिनेश और अंकुर नाम के कर्मचारी खुफिया कैमरों के जरिये होटल में आने वाले गेस्ट का वीडियो बनाते थे. इसके बाद इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था. आरोपियों की ओर से वीडियो को वायरल न करने के लिए बड़ी रकम की मांग की जाती थी. 

पूछताछ के दौरान दिनेश और अंकुर ने अपने तीसरे साथी विजय के नाम का खुलासा किया. आरोपियों ने बताया कि विजय हापुड़ में रहकर सिम इकट्ठा करने और धमकाने के काम को अंजाम दे रहा था. 



Source link

Related Articles

Latest News