हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इंडस्ट्री में अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों दिलों को जीतने वाली वहीदा रहमान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजी जाएंगी। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया।