MP Election 2023: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. प्रदेश में चुनावी सरगर्मी को तेज करते हुए भाजपा ने राजनीति के कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रदेश में कुल सात सांसद विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे. जिनमे से तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को प्रदेश के दौरे पर भी थे. उन्होंने भोपाल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.