प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को जल्द ही मूल्य वृद्धि का तोहफा देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के क्रम में यह भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने किसान यूनियन को आश्वस्त करते हुए कहा गन्ने के नए सत्र की शुरुआत से पहले गन्ना मूल्य वृद्धि और बकाया भुगतान जैसे दोनों महत्वपूर्ण मसलों पर निर्णय लिया जाएगा।