सुप्रीम कोर्ट में आज काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद पर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर से संबंधित याचिकाओं पर दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। बता दें कि अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने हिंदुओं द्वारा मस्जिद के अंदर पूजा के अधिकार की मांग को लेकर निचली अदालत में दायर मुकदमे की स्थिरता पर सवाल उठाया है।