मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। आज का युवा सिर्फ रॉक और पॉप कॉन्सर्ट का दीवाना नहीं है, बल्कि वह अपनी जड़ों और संस्कृति की ओर नए अंदाज में फिर से लौट रहा है। इन दिनों जेन-जी में भजन क्लबिंग तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसको अब मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स सराह रहे हैं।
हाल ही में लुधियाना में भजन क्लबिंग लाइव परफॉर्मेंस में अभिनेता अपार शक्ति खुराना ने हिस्सा लिया। अभिनेता ने अपना एक्सपीरियंस इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने स्टोरीज सेक्शन पर इवेंट की तस्वीर शेयर कर लिखा, “मेरे पसंदीदा कलाकार और उनका बैंड ‘पैड्डी शिवोहम’ लुधियाना में बड़ी भीड़ के सामने लाइव परफॉर्म करते हुए आपको रोंगटे खड़े कर देंगे। मैंने इस दिव्य ऊर्जा को उनके स्टूडियो में खुद महसूस किया है। उनके संगीत में एक गहरी आध्यात्मिकता है।”
भजन क्लबिंग के बारे में अपारशक्ति खुराना से पहले कई सेलेब्स इसकी तारीफ कर चुके हैं।
भजन क्लबिंग अब सिर्फ एक ट्रेंड नहीं है, बल्कि बड़ा कल्चरल शिफ्ट बन चुका है। युवा अब रातों को बिताने का नया तरीका ढूंढ रहे हैं, जिसमें मस्ती भी हो और आत्मा को सुकून भी मिले।
आने वाले दिनों में ऐसे और भी बड़े इवेंट्स देखने को मिल सकते हैं, जहां हजारों युवा भक्ति के रस में साथ मिलकर दिव्य धुनों पर थिरकेंगे।
भजन क्लबिंग एक ऐसा अनोखा मेल है, जहां पारंपरिक भजन, कीर्तन और मंत्रों को क्लब जैसी एनर्जी, लाइटिंग, लाइव बैंड, बेस बीट्स औरभीड़ के साथ पेश किया जाता है। माहौल किसी बड़े रॉक या इलेक्ट्रॉनिक कॉन्सर्ट जैसा लगता है, लेकिन पूरी तरह अल्कोहल-फ्री और सात्विक होता है। युवा यहां नाचते हैं, गाते हैं, साथ में जप करते हैं और दिव्य ऊर्जा महसूस करते हैं। यह ट्रेंड अभी बड़े-बड़े शहरों तक ही पहुंचा, लेकिन उम्मीद है कि ये धीरे-धीरे पूरे भारत में दिखेगा।
अपारशक्ति खुराना की बात करें तो वे हिंदी सिनेमा के बाद साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्म ‘रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम’ में नजर आएंगे। यह अभिनेता का साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू भी है।
–आईएएनएस
एनएस/डीकेपी
