Friday, January 30, 2026

विदेश मंत्री जयशंकर ने सर्जिया गोर से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के कई आयामों पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से नई दिल्ली में मुलाकात की है। हफ्ते भर में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है। जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर का स्वागत करते हुए भरोसा जताया कि वह भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को मजबूत करने में मदद करेंगे।

ईएएम जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “आज नई दिल्ली में भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत में हमारी साझेदारी के कई पहलुओं पर बात हुई। उनका स्वागत किया और भरोसा जताया कि वह भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने में मदद करेंगे।”

सर्जियो गोर ने बुधवार को भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत बताया और कहा कि 2025 में हस्ताक्षर किया गया 10 साल का पैक्ट रिश्तों को और गहरा करेगा। उन्होंने यह बयान रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह के साथ अपनी मुलाकात के बाद दिया।

अमेरिकी राजदूत गोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पिछले साल ही, अमेरिका और भारत ने 10 साल का डिफेंस पैक्ट साइन किया था, जिससे हमारी डिफेंस पार्टनरशिप काफी गहरी होगी। संयुक्त अभियान जारी रहेंगी, और एडिशनल सेल्स भी चल रही हैं। यह एक मजबूत संबंध है। हमें होस्ट करने के लिए धन्यवाद, डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह।”

इस हफ्ते की शुरुआत में सर्जियो गोर नई दिल्ली में भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हुए थे। उन्होंने इसे भारत के संविधान और लोकतांत्रिक भावना का समारोह बताया था।

अमेरिकी राजदूत ने एक्स पर पोस्ट किया, “गणतंत्र दिवस की बधाई, भारत। पहली बार गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो भारत के संविधान और लोकतांत्रिक भावना का उत्सव है। अमेरिका की बनी एयरक्राफ्ट को भारतीय आसमान में उड़ते देखकर बहुत खुशी हुई, जो अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की ताकत का एक शक्तिशाली संकेत है।”

जयशंकर ने 25 जनवरी को नई दिल्ली में सर्जियो गोर के साथ माइक रोजर्स, एडम स्मिथ और जिमी पैट्रोनिस वाले अमेरिकी कांग्रेसनल प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जहां दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विकास और चल रहे यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की।

उनकी बातचीत के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अमेरिकी कांग्रेसनल डेलिगेशन के साथ अच्छी बातचीत हुई, जिसमें प्रतिनिधि माइक रोजर्स, प्रतिनिधि एडम स्मिथ और जिमी पैट्रोनिस के साथ-साथ भारत में यूएस एम्बेसडर सर्जियो गोर शामिल थे। भारत-यूएस संबंधों, इंडो पैसिफिक और यूक्रेन विवाद के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई। कांग्रेसनल बातचीत हमेशा से हमारे रिश्ते का एक ज़रूरी पहलू रही है।”

–आईएएनएस

केके/डीकेपी


Related Articles

Latest News