Friday, January 30, 2026

डब्ल्यूपीएल: दीप्ति-लैनिंग की शानदार साझेदारी, वॉरियर्स ने आरसीबी को दिया 144 रन का टारगेट


वडोदरा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 18वें मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य दिया है। वॉरियर्स 6 में से 4 मुकाबले गंवाकर मुश्किल में है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) के खिलाफ इस मुकाबले को हर हाल में जीतना ही होगा।

गुरुवार को बीसीए स्टेडियम में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।

इस टीम को कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 8.1 ओवरों में 74 रन जुटाए। लैनिंग 30 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला।

दीप्ति ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए वॉरियर्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 43 गेंदों में 55 रन बनाए। इस पारी में 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे। उनके अलावा, हरलीन देओल ने 14 रन, जबकि सिमरन शेख ने 10 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। वॉरियर्स ने पारी की अंतिम 7 गेंदों में अपने 3 विकेट गंवाए।

आरसीबी की तरफ से नादिन डी क्लार्क ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि ग्रेस हैरिस ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

मेग लैनिंग की कप्तानी में यूपी वारियर्स सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे और क्रांति गौड़ के साथ मैदान पर उतरी है।

दूसरी ओर, स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वोल, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल और लॉरेन बेल को मौका दिया गया है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News