Friday, January 30, 2026

नोएडा: वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार


नोएडा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने चार पहिया वाहनों से टायर और बैटरी चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के छह टायर रिम सहित, दो बैटरियां, चोरी में प्रयुक्त औजार, अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गुरुवार को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सोम बाजार कट के पास की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विशाल शर्मा उर्फ ढोला निवासी सदरपुर सेक्टर-45 नोएडा (उम्र 28 वर्ष), विशाल त्यागी उर्फ अक्कू निवासी ग्राम गेझा थाना फेस-2 नोएडा (उम्र 26 वर्ष) तथा उपेंद्र पाठक निवासी ग्राम नबीपुर खेड़िया थाना नरोरा जिला बुलंदशहर (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार पहिया वाहनों के छह टायर मय रिम, दो बैटरी, एक बड़ा तार काटने वाला कटर, एक जैक, दो पाने, घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार, दो अवैध तमंचे और एक अवैध चाकू बरामद किया है। अवैध तमंचे विशाल शर्मा उर्फ ढोला और विशाल त्यागी उर्फ अक्कू से, जबकि अवैध चाकू उपेंद्र पाठक से बरामद हुआ है।

बरामद बैटरियों के संबंध में थाना सेक्टर-39 में अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे रात के समय रिहायशी इलाकों में खड़े चार पहिया वाहनों को निशाना बनाते थे और टायर व बैटरी चोरी कर दिल्ली में बेच देते थे।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त विशाल शर्मा उर्फ ढोला थाना सेक्टर-39 का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, अवैध हथियार, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम सहित 21 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्त विशाल त्यागी उर्फ अक्कू और उपेंद्र पाठक के विरुद्ध भी विभिन्न थानों में मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस अब अभियुक्तों के नेटवर्क, चोरी का माल खरीदने वालों और पूर्व में की गई घटनाओं की जांच कर रही है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच


Related Articles

Latest News