Thursday, January 29, 2026

चीनी बाजार हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : फिनिश व्यावसायिक समुदाय


बीजिंग, 28 जनवरी (आईएएनएस)। चीन-फिनलैंड नवाचार उद्यम सहयोग समिति की छठी बैठक में, फिनलैंड के अध्यक्ष जुस्सी हेर्लिन ने खूब तालियां बटोरीं।

उन्होंने अपनी थोड़ी अटपटी चीनी भाषा में कहा कि हम तीस वर्षों से चीनी बाजार में मौजूद हैं। चीन हमारे सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है, जो हमारे राजस्व का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। यह हमारा सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र और हमारी कंपनी का सबसे बड़ा विदेशी अनुसंधान एवं विकास केंद्र भी है। इसलिए, हर दृष्टिकोण से चीन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बेशक, हम स्थानीय स्तर पर निवेश करना जारी रखेंगे।

बैठक में चीन में फिनलैंड दूतावास के मंत्री-परामर्शदाता मार्को टिएस्माकी ने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल में लगभग 20 फिनिश कंपनियों ने भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल का गठन काफी कम समय में किया गया था। कई वरिष्ठ अधिकारियों और कंपनी के प्रबंधकों को इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए अंतिम समय में अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। इसलिए, मेरा मानना है कि यह अकेले ही चीनी बाजार के प्रति हमारे उद्यमों की मजबूत प्रतिबद्धता को अच्छी तरह से दर्शाता है।

गौरतलब है कि बैठक के दिन, दोनों देशों की कंपनियों ने कई व्यावसायिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए। डिजिटल परिवर्तन, हरित और कम कार्बन विकास, और चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा आदि बैठक स्थल के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा के प्रमुख विषय रहे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News