Wednesday, January 28, 2026

अंडर 19 वर्ल्ड कप: 'सुपर-6' मुकाबले में ओलिवर पीक की कप्तानी पारी, 10 बाउंड्री के साथ बनाए 109 रन


हरारे, 28 जनवरी (आईएएनएस)। ओलिवर पीक ने कप्तानी पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सातवें सुपर सिक्स मुकाबले में शतक लगाया। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 314 रन बनाए।

टॉस जीतकर गेंदबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को विल मलाजुक और नितेश सैमुअल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 9 ओवरों में 73 रन जुटाए।

विल मलाजुक ने 30 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 48 रन बनाए। स्टीवन होगन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जो 5 गेंदों में सिर्फ एक चौका ही लगा सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 84 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से नितेश सैमुअल ने कप्तान पीक के साथ मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 101 गेंदों में 85 रन जोड़े। नितेश 74 गेंदों में 6 चौकों के साथ 56 रन जोड़कर आउट हुए, जिसके बाद कप्तान ने एलेक्स ली यंग के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जुटाए।

पीक 117 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए, उनकी इस पारी में 1 छक्का और 9 चौके शामिल रहे। वहीं, यंग ने 47 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 45 रन की पारी खेली। इनके अलावा, जेडेन ड्रेपर ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेम से जकीम पोलार्ड और आरजेई गिटेंस ने 2-2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, विटेल लॉज और मिका मैकेंजी ने 1-1 सफलता अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स ग्रुप 1 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज के विरुद्ध जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के विरुद्ध अपने पहले सुपर सिक्स मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 25 रन से जीता था। यह टीम लगातार दूसरी जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने की कोशिश में है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News