Tuesday, January 27, 2026

मध्य प्रदेश में समाधान योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: प्रद्युम्न सिंह तोमर


भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि समाधान योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राज्य के ऊर्जा मंत्री तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभागीय योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं और उद्योगों को सतत् एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ट्रिपिंग की समस्या कम से कम होनी चाहिए। समाधान योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री तोमर ने मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंताओं से बात कर विद्युत आपूर्ति और समाधान योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। मेंटेनेंस में कोताही नहीं बरतें। समाधान योजना में कितना बिजली बिल बकाया है, कितना वसूली योग्य है और कितना वसूली योग्य नहीं है, इसकी पूरी जानकारी दें। साथ ही बड़े डिफॉल्टरों के विरुद्ध पहले कार्रवाई करें।

उन्होंने जोर देकर कहा कि उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली दें और साथ ही अच्छी वसूली भी करें। गलत बिजली बिलों को सुधारने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। कार्यों पर लापरवाही पर नोटिस जारी करें। बताया गया है कि समाधान योजना में अभी तक 745 करोड़ 92 लाख रुपए उपभोक्ताओं द्वारा जमा कराए जा चुके हैं। इन उपभोक्ताओं के 301 करोड़ 40 लाख रुपए के सरचार्ज माफ किए गए हैं।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत 150 करोड़ 22 लाख, मध्य क्षेत्र में 469 करोड़ 47 लाख और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 126 करोड़ 23 लाख रुपए जमा हुए हैं। बैठक में सचिव ऊर्जा विशेष गढ़पाले, एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अनूप सिंह, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ऋषि गर्ग एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के चीफ इंजीनियर और एसई उपस्थित थे।

–आईएएनएस

एसएनपी/डीकेपी


Related Articles

Latest News