मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कट्टरपंथी गतिविधियां, अवैध घुसपैठ और पुलिस-गठजोड़ को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। देश का आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने दावा कि देश में कट्टरपंथी हिंसा लगातार बढ़ रही है, जिसमें खास तौर पर बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की भूमिका सामने आ रही है।
किरीट सोमैया ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मुसलमानों द्वारा मंदिरों के अंदर पूजा करने की घटनाएं सामने आई हैं, जो सामाजिक और धार्मिक सौहार्द के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित ऐतिहासिक पन्हालागढ़ किले के भीतर बने एक मंदिर में भी इसी तरह की घटना सामने आई है। इस मामले को गंभीर बताते हुए उन्होंने कोल्हापुर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया है।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यह केवल धार्मिक स्थलों तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी गिरोहों और कुछ स्थानीय तत्वों के बीच गठजोड़ उजागर हो रहा है। किरीट सोमैया के अनुसार, बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं और इसे उन्होंने लैंड जिहाद करार दिया।
मुंबई के चेंबूर इलाके का जिक्र करते हुए किरीट सोमैया ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि आरसीएफ पुलिस स्टेशन के चार पुलिस अधिकारियों ने एक बांग्लादेशी गैंग के साथ मिलीभगत कर लाखों रुपए का सोना और नकदी लेकर आरोपियों को छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एक गहरी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सोमैया ने बताया कि वह स्वयं इस मामले को लेकर सख्त रुख अपनाने जा रहे हैं और आरसीएफ पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए।
–आईएएनएस
पीएसके
