Tuesday, January 27, 2026

बीकेटीसी द्वारा लिया गया फैसला बिल्कुल सही है : योगेंद्र चंदोलिया


नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बीकेटीसी द्वारा बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि जो भी फैसला लिया गया है, वह बिल्कुल सही है।

नई दिल्ली में भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस फैसले के पीछे कोई न कोई कारण जरूर रहा होगा। जहां तक मुझे पता है, अयोध्या में एक मुस्लिम व्यक्ति ने राम मंदिर में नमाज पढ़कर उसे अपवित्र करने का प्रयास किया था। अगर कोई प्रार्थना करना चाहता है, तो उसे मस्जिद में करनी चाहिए। कोई उसे रोक नहीं रहा है। इसलिए, अगर कोई गंगोत्री या केदारनाथ में ऐसा करता है, तो हिंदू समुदाय उसे माफ नहीं करेगा। मेरा मानना है कि लिया गया फैसला सही है।

विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष तो कुछ भी कह सकता है। विपक्ष यह बताए कि अयोध्या में राम मंदिर में किसी मुस्लिम द्वारा नमाज पढ़ना क्या ठीक है।

भाजपा सांसद ने ऑल मीटिंग को लेकर कहा कि पूरे संसद का बजट सत्र सबसे महत्वपूर्ण सत्र होता है। हम सब मिलकर यह पक्का करते हैं कि सदन में समय बर्बाद न हो। लोगों को बजट से बहुत उम्मीदें होती हैं और बजट सत्र के दौरान बड़े फैसले लिए जाते हैं। इसलिए, हम कह सकते हैं कि बैठक अच्छी रहेगी।

गणतंत्र दिवस को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि कर्तव्य पथ पर सभी ने सेना के शौर्य को देखा। प्रत्येक राज्य की झांकी वहां आती है। सरकार क्या काम करती है, इसके बारे में लोग जानते हैं। लोगों में उत्साह तो होता ही है।

भगत सिंह कोश्यारी को पद्म पुरस्कार मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि वे इसे किस नजरिए से देखते हैं। बाबा साहेब को कांग्रेस ने भारत रत्न नहीं दिया। कांग्रेस बताए कि कौन से चुनाव के कारण लंबे समय तक अपमान किया गया। जिन लोगों को सम्मान दिया गया है, वह उनकी योग्यता के कारण दिया गया है। विपक्ष की ओर से आरोप लगाकर अपमान करने की साजिश है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग सवाल खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। भगत सिंह कोश्यारी ने देश की सेवा की है। जब विपक्ष में भाजपा थी, तब हमने किसी के पुरस्कार मिलने पर कभी आलोचना नहीं की। आलोचना वही करते हैं, जिन्हें दूसरे के सम्मान से खुशी नहीं होती।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बिठाए जाने पर विपक्ष के आरोप पर भाजपा सांसद ने कहा कि सरकार जो भी तय करती है, सोच-समझकर ही तय करती है। लोकसभा में उनका स्थान विपक्ष के नेता के तौर पर है, लेकिन, मैं तो देखता हूं कि वे अपनी सीट पर नजर नहीं आते हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने जो राहुल गांधी के लिए कहा है, वह बिल्कुल सही है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Related Articles

Latest News