Tuesday, January 27, 2026

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने ईयू नेताओं के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लिया


नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय यूनियन के बड़े नेताओं ने शिरकत की। यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इसके बाद शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की तरफ से राष्ट्रपति भवन में ईयू नेताओं को सम्मान में ‘एट होम’ स्वागत समारोह का आयोजन किया। भारत के उपराष्ट्रपति के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की तरफ से इसको लेकर जानकारी साझा की।

बताया कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज राष्ट्रपति भवन में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथियों, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित ‘एट होम’ स्वागत समारोह में भाग लिया।

बता दें कि 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय यूनियन के बड़े नेताओं ने शिरकत की। यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा, ईयू के ट्रेड और इकोनॉमिक सिक्योरिटी कमिश्नर मारोस शेफकोविक ने भी हिस्सा लिया।

मारोस शेफकोविक ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत के रिपब्लिक डे पर गेस्ट के तौर पर बुलाया जाना बहुत सम्मान की बात है। हमारी पार्टनरशिप को फिर से पक्का करने और एक बड़े ईयू-भारत एफटीए के जरिए इसे और मजबूत करने के लिए इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता।

एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर इस साल की शानदार परेड में हिस्सा लेने के लिए यूरोपीय संघ को बुलाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। यह भारत के समृद्ध इतिहास और जीवंत सांस्कृतिक विविधता का एक शानदार जश्न है और भविष्य के लिए इसकी उम्मीदों का प्रतीक है।

यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष काजा कैलास ने कहा कि भारत के साथ और करीबी सहयोग के लिए मजबूत क्षण है, और हम इसका फायदा उठा रहे हैं। आज नई दिल्ली में होना खुशी की बात है और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना सम्मान की बात है।

–आईएएनएस

एमएस/


Related Articles

Latest News