Tuesday, January 27, 2026

अंडर 19 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान के खिलाफ 'सुपर सिक्स' मुकाबले में श्रीलंका की 4 विकेट से जीत


विंडहोक, 26 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के चौथे सुपर सिक्स मुकाबले में जीत दर्ज की। इस टीम ने नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से मात दी।

ग्रुप-1 में मौजूद श्रीलंकाई टीम 29 जनवरी को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपना अगला सुपर सिक्स मैच खेलेगी, जबकि अफगानिस्तान 30 जनवरी को आयरलैंड से भिड़ेगा।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस टीम ने 16 के स्कोर पर खालिद अहमदजई (5) का विकेट खो दिया था। यहां से फैसल शिनोजादा (22) ने उस्मान सादात के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन जुटाए, लेकिन टीम ने 64 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए।

यहां से उस्मान सादात ने अजीजुल्लाह मियाखिल (43) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 140 के स्कोर तक पहुंचाया। उस्मान 107 गेंदों में 3 चौकों के साथ 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद खातिर स्टानिकजई (13) ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को दोहरे शतक के करीब पहुंचाया। इनके अलावा, वहीदुल्लाह जादरान ने 13 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली।

विपक्षी खेमे से कुगाथास मथुलन और विरान चामुदिथा ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसार और चमिका हेनातिगाला ने 1-1 विकेट निकाला।

इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 46.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। इस टीम ने 5 के स्कोर पर विरान चामुदिथा (1) का विकेट गंवा दिया था। यहां से सेनुजा वेकुनागोडा ने दिमंथा महाविथान के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 60 के स्कोर तक पहुंचाया।

महाविथान 58 गेंदों में 4 चौकों के साथ 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सेनुजा वेकुनागोडा ने 43 रन की पारी खेली। इनके अलावा, दुलनिथ सिगेरा ने 30 रन, कविजा गमागे ने 25 रन और चमिका हेनातिगाला ने 22 रन की नाबाद पारी खेलते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई।

अफगानिस्तान की तरफ से रूहुल्लाह अरब ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि अब्दुल अजीज, वहीदुल्लाह जादरान, नूरिस्तानी उमरजई और खातिर स्टानिकजई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News