मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ एक भावुक और प्रेरणादायक फिल्म है। रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। अभिनेता ने सोमवार को इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म की प्रेरणा उन्हें कहां से मिली थी।
अनुपम खेर के छोटे भाई राजू खेर की बेटी का नाम तन्वी है, जो कि ऑटिज्म से पीड़ित है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें इस फिल्म की प्रेरणा भतीजी से मिली थी। तन्वी 26 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही है।
उन्होंने जन्मदिन के मौके पर तन्वी की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इसके साथ उन्होंने लिखा, “असली तन्वी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का विचार मेरी भतीजी तन्वी से आया है। वह मेरी जिंदगी के सबसे खास और प्यारे लोगों में से एक हैं।”
अभिनेता अनुपम खेर ने तन्वी की खूबियों का जिक्र करते हुए लिखा कि तन्वी ऑटिस्टिक होने के बावजूद दिल में सिर्फ अच्छाई रखती है। वह बहुत समझदार है, तेज दिमाग वाली, मजाकिया, साफ दिल की और शानदार गायिका भी है। अनुपम ने लिखा, “मैं उसके लिए लंबी, स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी की कामना करता हूं। तन्वी, तुमसे बहुत प्यार है।”
वहीं, अनुपम खेर ने फिल्म तन्वी द ग्रेट के बारे में बात करते हुए लिखा कि तन्वी ने उन्हें जिंदगी का सबसे कीमती तोहफा दिया है। इसके जरिए उन्होंने दयालुता, अच्छाई, करुणा और सच की असली ताकत समझी। उन्होंने लिखा, “तुमने न सिर्फ मेरी जिंदगी छुई है, बल्कि फिल्म से जुड़े करीब 250 लोगों और इसे देखने वाले कई दर्शकों की जिंदगी को भी प्रभावित किया है। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे, बेटा। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में अभिनेता ने अभिनय के साथ निर्देशन भी किया। इसमें शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में हैं। यह कहानी एक ऑटिस्टिक लड़की की है, जो दुनिया को अपने नजरिए से देखती है और बाधाओं को पार करती है। फिल्म ने दर्शकों के दिल जीते हैं और ऑटिज्म के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाई।
–आईएएनएस
एनएस/डीकेपी
