Monday, January 26, 2026

अंडर 19 वर्ल्ड कप: अदनित झांब की नाबाद शतकीय पारी, यूएसए ने 7 विकेट से जीता प्लेऑफ


हरारे, 26 जनवरी (आईएएनएस)। यूएसए ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के प्लेऑफ-2 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम पारी की अंतिम गेंद पर 236 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। इस टीम को थियो रॉबिन्सन और ओली पिलिंगर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 9.2 ओवरों में 57 रन की साझेदारी की।

ओली पिलिंगर 23 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर रोरी ग्रांट बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 10 रन से ज्यादा का योगदान नहीं दे सके।

थियो रॉबिन्सन ने मनु सारस्वत के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़ते हुए टीम को 164 के स्कोर तक पहुंचाया। मनु 49 गेंदों में 3 चौकों के साथ 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि थियो ने 101 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ 83 रन की पारी खेली। इनके अलावा, जेक वुडहाउस ने 28 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

विपक्षी खेमे से ऋत्विक अप्पिडी ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि रियान ताज ने 3 विकेट निकाले। उत्कर्ष श्रीवास्तव और शिव शनि ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में यूएसए ने 38.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। साहिल गर्ग और अमरिंदर गिल की सलामी जोड़ी ने 8.2 ओवरों में 39 रन की साझेदारी की। साहिल 21 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद गिल ने अदनित झांब के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 86 के स्कोर तक पहुंचाया। गिल ने टीम के खाते में 35 रन का योगदान दिया।

टीम 86 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव ने झांब के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 गेंदों में 129 रन जुटाते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

श्रीवास्तव 1 छक्के और 8 चौकों के साथ 52 रन बनाकर आउट हुए, जबकि झांब ने 93 गेंदों में 1 छक्के और 17 चौकों के साथ 116 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। विपक्षी खेमे से ओली जोन्स ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि मनु सारस्वत ने 1 विकेट निकाला।

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News