नोएडा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में पुलिस ने कंपनी से चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1200 किलोग्राम वजनी तीन बंडल पॉलिस्टर फाइबर रोल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई 25 जनवरी को खोडा तिराहा के पास स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से की गई।
सेक्टर-58 थाने की पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कोशेंद्र बसौया पुत्र तेजराम और रविंद्र सिंह पुत्र माल सिंह के रूप में हुई है। कोशेंद्र बसौया मूलरूप से ग्राम मोरना, थाना सेक्टर-24, नोएडा का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है। वहीं, दूसरा अभियुक्त रविंद्र सिंह उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली थाना क्षेत्र के ग्राम सगवाड़ी का रहने वाला है, जो वर्तमान में गाजियाबाद के खोडा कॉलोनी स्थित करन विहार में किराये के मकान में रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित द्वारा दिनांक 23 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-58, नोएडा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी कंपनी होम टेक्सटाइल एक्सपोर्ट का कार्य करती है और 23 जनवरी को कंपनी परिसर से तीन बंडल पॉलिस्टर फाइबर रोल चोरी हो गए थे। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और सुरागरसी-पतारसी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया गया, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 306 व 317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी की इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।
–आईएएनएस
पीकेटी/डीकेपी
