Monday, January 26, 2026

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जैनिक सिनर लगातार तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे


मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यह लगातार तीसरा मौका है जब सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। सोमवार को मार्गरेट कोर्ट एरिना में खेले गए चौथे राउंड के मुकाबले में सिनर ने अपने ही देश के लुसियानो डार्डेरी को 6-1, 6-3, 7-6(2) से हराया।

अमेरिकी एलियट स्पिजिरी के खिलाफ पिछले मैच में क्रैम्प की समस्या से जूझने के बाद सिनर की फिटनेस को लेकर सवाल थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने अपने खेल का स्तर बढ़ाकर उन सभी शंकाओं को दूर कर दिया। शुरुआती दो सेटों में सिनर पूरी तरह हावी नजर आए। उनकी दमदार सर्विस और बेसलाइन से लगातार दबाव ने डार्डेरी को कोई मौका नहीं दिया और उन्होंने पहले दो सेट तेजी से अपने नाम कर लिए।

तीसरे सेट में मुकाबला रोमांचक हो गया। डार्डेरी ने सिनर को कड़ी टक्कर दी। तीसरे सेट के निर्णायक पलों में 22 वर्षीय सिनर ने फिर से आक्रामक रुख अपनाया। 4-4 के स्कोर पर उन्होंने चार ब्रेक पॉइंट बनाए और इसके बाद टाई-ब्रेक में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सात अंक जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

दो घंटे और नौ मिनट तक चले इस मुकाबले में सिनर ने 46 विनर्स लगाए, जिसमें 19 एस शामिल थे। यह आंकड़े उनकी पावर, सटीकता और आत्मविश्वास को साफ तौर पर दिखाते हैं। एटीपी के मुताबिक, इस जीत के साथ सिनर ने टूर-लेवल पर इटैलियन खिलाड़ियों के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 18-0 का परफेक्ट बनाए रखा है।

2024 और 2025 के चैंपियन सिनर ने अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 18 मैच जीत लिए हैं। इसके अलावा, पिछले साल अक्टूबर में शंघाई में मिली हार के बाद से उनकी कुल जीत का सिलसिला 19 मैचों तक पहुंच गया है। यह फॉर्म उन्हें लगातार तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की दिशा में मजबूत दावेदार बनाता है, जो ओपन एरा में अब तक सिर्फ नोवाक जोकोविच ही हासिल कर पाए हैं।

बुधवार को सिनर का सामना अमेरिका के बेन शेल्टन या नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगा।

–आईएएनएस

पीएके


Related Articles

Latest News