मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में सनी देओल की दमदार आवाज ने पुराने ‘बॉर्डर’ की यादें ताजा कर दी।
फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की युद्ध के मैदान से लेकर घर के आंगन तक की तीन अलग-अलग जिंदगियों को एक साथ दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर रिलीज के साथ फैंस अभिनेता सनी के डायलॉग डिलीवरी के कायल हो चुके हैं।
मेकर्स ने ‘बॉर्डर-2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें शुरुआत ही सनी देओल की दमदार स्पीच से होती है। वे कहते हैं, “फौजी के लिए बॉर्डर नक्शे पर खींची लकीर नहीं है, बल्कि वादा है देश से कि जहां वो खड़ा है, उससे आगे कोई नहीं जा पाएगा। न हमारे दुश्मन आ पाएंगे और न गोली।” ट्रेलर में वरुण धवन और सनी देओल के खून से लथपथ सीन को दिखाया गया है, जिसमें दुश्मन का टैंक उन्हें निशाना बनाए हुए है।
ट्रेलर में युद्ध के मैदान से लेकर परिवार और प्यार से जुड़े इमोशन्स को डाला गया है। युद्ध के मैदान से इतर कैसे चारों फौजी अपने परिवार और बच्चों से कितना प्यार करते हैं, लेकिन जहां बात धरती मां की आती है, वहां जन्म देने वाली मां को भी हंसते-हंसते अलविदा कह देते हैं। फैंस रिलीज के साथ ट्रेलर को खूब प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा, “सनी पाजी की आवाज में आज भी वही दम है, जो 27 साल पहले थी।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “डायलॉग्स में बहुत दम है, और सनी पाजी ने बोला ही नहीं, आग लगा दी आग।”
इससे पहले खबरें आ रही थीं कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने में काफी समय लगने वाला है क्योंकि एडिटिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के साथ अफवाहें फैलाने वालों के मुंह पर ताला लगा दिया है।
फिल्म के किरदारों की बात करें तो सनी देओल ने कुलदीप सिंह चांदपुरी, वरुण धवन ने कर्नल होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ ने निर्मलजीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी ने नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत का रोल प्ले किया है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
पीएस/एबीएम
