Thursday, January 15, 2026

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान-ध्यान


मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज के संगम में लगे माघ मेले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव हाल ही में गए। इसकी कुछ झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

प्रयागराज का माघ मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है। यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है, जहां पर स्नान करने से पुण्य मिलने की मान्यता है। मकर संक्रांति और एकादशी के खास मौकों पर मेले में भारी भीड़ उमड़ी। ठंड के बावजूद लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इसी बीच अभिनेता राज्यपाल यादव संगम तट पर नजर आए। उन्होंने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों में वे संगम में स्नान और पूजन करते दिख रहे हैं।

उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “माघ मेले के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

माघ मेला एक प्रमुख हिंदू धार्मिक आयोजन है, जो हर साल जनवरी-फरवरी के दौरान माघ महीने में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होता है। यह मेला गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम यानी त्रिवेणी संगम पर लगता है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान, दान और पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं।

माघ मेला न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत उदाहरण भी है।

अभिनेता राजपाल यादव की बात करें तो वे अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘हंगामा’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, और ‘ढोल’ समेत कई फिल्मों में काम करके कई फिल्मों में कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की थी। भले ही उन्हें शुरू में बड़े रोल न मिले, लेकिन अपने शानदार कॉमिक अंदाज से उन्होंने बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया। आज वह दर्शकों के चहेते कलाकारों में से एक हैं।

अहमद खान द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक रिवील कर दिया है।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Related Articles

Latest News