Thursday, January 15, 2026

टॉम बून के 5 गोल ने रॉयल्स को दिलाई पाइपर्स पर शानदार जीत, कलिंगा लांसर्स ने तूफान को हराया


रांची, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मेंस हॉकी प्रीमियर लीग (एचआईएल) 2026 में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें वेदांता कलिंगा लांसर्स और रांची रॉयल्स ने जीत दर्ज की। लगातार चौथी जीत के साथ कलिंगा लांसर्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में एलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स ने मैच का एकमात्र गोल करते हुए वेदांता कलिंगा लांसर्स को हैदराबाद तूफान के खिलाफ 1-0 से जीत दिलाई।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच ज्यादा फर्क नहीं था। शुरुआती 15 मिनट में दोनों टीमों ने चार-चार बार सर्कल में एंट्री की, लेकिन गोल नहीं हो सका। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमों ने ज्यादा आक्रामकता दिखाई और एक-एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। हालांकि, रोमांचक पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

हैदराबाद तूफान ने दूसरे हाफ की शुरुआत में खेल की गति को नियंत्रित करते हुए लांसर्स के डिफेंस को तोड़ने का रास्ता खोजने की कोशिश की। इसके बजाय, लांसर्स को ही मुकाबले का पहला गोल मिल गया। मैच के 40वें मिनट एलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स ने पेनाल्टी कॉर्नर से अपने ड्रैगफ्लिक को गोल में बदला। यह सीजन में उनका पांचवां गोल था। वेदांता कलिंगा लांसर्स ने आखिरी क्वार्टर में भी मजबूती बनाए रखी और मैच अपने नाम किया। तूफान की टीम आखिरी 15 मिनट में गोल पर एक भी शॉट नहीं लगा पाई।

बुधवार के दूसरे मुकाबले में रांची रॉयल्स ने एसजी पाइपर्स के खिलाफ 6-2 से जी दर्ज की। टीम के लिए कप्तान टॉम बून ने 5 गोल दागे।

रांची रॉयल्स की तरफ से मनदीप सिंह ने 13वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद टॉम बून ने 17वें, 40वें, 41वें, 50वें और 60वें मिनट में कुल 5 गोल दागे। वहीं, एसजी पाइपर्स के लिए टॉमस डोमेन ने मुकाबले के 20वें मिनट में और गैरेथ फर्लांग ने 39वें मिनट में एक-एक गोल किया। इस जीत के साथ रांची रॉयल्स अब प्वाइंट्स टैली में चौथे स्थान पर है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Related Articles

Latest News