Wednesday, January 14, 2026

पिता की परंपरा या बेटे की चाहत, 'शब्द– रीत और रिवाज' ला रहा पारंपरिक परिवार की कहानी


मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाबी संस्कृति और परंपराओं की गहराई हमेशा ही दर्शकों को अपनी ओर खींचती रही है। हर परिवार में छुपी भावनाएं, पीढ़ियों के बीच के मतभेद, और अपने सपनों और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना अक्सर ही कहानी का आधार बनता है। इसी को लेकर अब एक नई वेब सीरीज ‘शब्द– रीत और रिवाज’ आ रही है, जो दर्शकों को पंजाब की जीवनशैली और परंपराओं की झलक दिखाएगी।

यह सीरीज पारिवारिक मूल्यों, संगीत की विरासत और युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं के बीच के संघर्ष को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है।

इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में अभिनेता सुविंदर विक्की और मिहिर आहूजा नजर आएंगे, जबकि माही राज मिहिर की बहन और तरणजीत कौर मिहिर की मां की भूमिका निभाएंगी।

‘शब्द– रीत और रिवाज’ छह एपिसोड में बुनी गई एक संवेदनशील पारिवारिक कहानी है। इसमें सभी सदस्य धर्म, परंपराओं और परिवार की उम्मीदों से बंधे हैं। कहानी घुप्पी नाम के एक टीनएजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे हकलाने की समस्या है। घुप्पी का फुटबॉल के प्रति जुनून उसके पिता के सपनों और उम्मीदों से बिलकुल अलग है। उसके पिता एक प्रतिष्ठित रागी गायक हैं, जो चाहते हैं कि उनका बेटा परिवार की संगीत विरासत को आगे बढ़ाए।

सीरीज की कहानी सिर्फ पिता-बेटे के संघर्ष तक सीमित नहीं है। यह पहचान, हिम्मत और डर की भावनाओं की भी पड़ताल करती है। घुप्पी अपनी हकलाहट और परिवार की परंपराओं के दबाव के बीच अपनी पहचान खोजने की कोशिश करता है। उसकी कहानी दिखाती है कि कैसे किसी युवा के लिए परिवार की परंपराओं और अपनी इच्छाओं के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता।

यह वेब सीरीज जी 5 पर स्ट्रीम होगी।

जी5 की चीफ चैनल ऑफिसर और बिजनेस हेड कावेरी दास ने कहा, ”भारत में परिवार को पहले रखने और बड़ों का सम्मान करने की मजबूत परंपरा है। ‘शब्द– रीत और रिवाज’ इन्हीं भावनाओं को दर्शाता है और यह दिखाता है कि जब परंपराएं नई पीढ़ी की आकांक्षाओं से टकराती हैं, तो किस तरह के भावनात्मक तनाव पैदा होते हैं।”

उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास है कि यह सीरीज पारंपरिक और आधुनिक मूल्यों के बीच का संतुलन समझाने में कामयाब होगी।”

वहीं प्रोड्यूसर मयंक यादव ने कहा, ”मैं चाहता था कि यह कहानी सच्ची, ईमानदार और जीवन के करीब लगे। फिल्म में रागी संगीत की दुनिया, परिवार की उम्मीदों का दबाव और एक युवा लड़के का खेल के माध्यम से चुपचाप विद्रोह आदि के बारे में बारीकी से दिखाया गया है, जो कई परिवारों के लिए एक प्रतीकात्मक कहानी बन सकती है। हमारी कोशिश है कि दर्शक इसे देखकर अपने परिवार और अपने सपनों के बीच के संतुलन को समझ सकें।”

‘शब्द– रीत और रिवाज’ जल्द ही सिर्फ जी5 प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Related Articles

Latest News