Wednesday, January 14, 2026

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे : हेड टू हेड रिकॉर्ड में मेजबान मजबूत, जबकि राजकोट में प्रदर्शन निराशाजनक


राजकोट, 13 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं दूसरा मुकाबला बुधवार को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड ने वनडे में अब तक 121 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने अब तक 63 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।

अगर घर में जीत की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम आगे है। टीम इंडिया ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 26 मैचों में जीत मिली है। वहीं विदेशी धरती पर टीम इंडिया को 14, जबकि कीवी टीम को 8 मैचों में जीत मिली है।

इसके अलावा तटस्थ (न्यूट्रल) जगह पर दोनों टीमों में कांटे की टक्कर है। भारत ने 17, जबकि न्यूजीलैंड ने 16 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।

वहीं, अगर राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो यह कुछ खास अच्छा नहीं है। दरअसल, राजकोट में 4 वनडे मैच खेले हैं। इसमें तीन में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय टीम ने इस स्टेडियम में पहला वनडे 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड 9 रन से विजयी रही थी। 2015 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेला था। दक्षिण अफ्रीका 18 रन से जीती थी। 2020 में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था। भारतीय टीम इस मैच में 36 रन से विजयी रही थी। इस स्टेडियम में 27 सितंबर 2023 को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था और इसमें उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में 4 मैचों में 3 हार टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाने वाली है। तीनों बार भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही, जबकि एकमात्र मैच में जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली थी।

राजकोट वनडे दोपहर 1.30 से खेला जाएगा। टॉस 1 बजे होगा।

–आईएएनएस

एससीएच/एएस


Related Articles

Latest News