Wednesday, January 14, 2026

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कोहरे के कारण हिंडन और दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित


नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ बुधवार की सुबह धुंध छाई रही। इसका असर फ्लाइट ऑपरेशन पर भी पड़ा है। रनवे पर कम विजिबिलिटी के बाद फ्लाइट ऑपरेशन में परेशानी के बाद इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हिंडन (एयरपोर्ट) पर विजिबिलिटी घटने-बढ़ने के कारण उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। मौसम की बदलती परिस्थितियों के कारण परिचालन सामान्य से धीमा हो सकता है। हमारी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और दृश्यता संबंधी जरूरतों के अनुपालन को प्राथमिकता दे रही हैं।”

इंडिगो ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की वर्तमान स्थिति देख लें।

एयरलाइन कंपनी ने आगे लिखा, “जैसे ही मौसम साफ होगा, परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा और उड़ानें योजना के अनुसार प्रस्थान करेंगी। आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद। हम जल्द ही आपका स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।”

बुधवार सुबह इंडिगो ने चेन्नई और अगरतला में भी कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट में रुकावट की चेतावनी दी। एयरलाइन ने कहा कि इन शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में मौसम की स्थिति के कारण देरी हो सकती है। इंडिगो ने लिखा, “हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद है कि आसमान जल्द ही साफ हो जाएगा, जिससे आपकी यात्रा आसान होगी।”

इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन में परेशानी हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने रनवे पर कम विजिबिलिटी के कारण यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की।

दिल्ली एयरपोर्ट ने बुधवार सुबह एडवाइजरी जारी कर बताया कि एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण प्रक्रियाएं चल रही हैं। सभी फ्लाइट ऑपरेशन अभी सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि फ्लाइट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Related Articles

Latest News