Wednesday, January 14, 2026

इमैनुएल बोन से मुलाकात पर बोले पीएम मोदी, भारत-फ्रांस की मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी


नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के डिप्लोमैटिक एडवाइजर इमैनुएल बोन से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इमैनुएल बोन से मिलकर खुशी हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने इमैनुएल बोन से हुई मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है और लिखा कि राष्ट्रपति मैक्रों के डिप्लोमैटिक एडवाइजर इमैनुएल बोन से मिलकर खुशी हुई। भारत-फ्रांस की मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि की, जो कई क्षेत्रों में करीबी सहयोग से बनी है।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह देखकर अच्छा लगा कि हमारा सहयोग इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ रहा है, खासकर जब हम भारत-फ्रांस इनोवेशन वर्ष मना रहे हैं। प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। जल्द ही राष्ट्रपति मैक्रों का भारत में स्वागत करने का इंतजार है।

पीएम मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुअल बोन की सह-अध्यक्षता में आयोजित 38वें भारत-फ्रांस रणनीतिक संवाद हुआ।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने सुरक्षा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और नागरिक परमाणु ऊर्जा सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की। दोनों देशों ने भारत की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों के मार्गदर्शन में संयुक्त विकास और नवाचार के माध्यम से सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चर्चा में बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य और साझा चिंताओं से जुड़े प्रमुख क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। मंत्रालय ने आगे कहा कि घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता पर जोर देते हुए भारत और फ्रांस ने उभरती वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया।

इस संवाद में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन की भारत की आगामी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी शामिल थी, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा रणनीतिक जुड़ाव का विस्तार करने की उम्मीद है।

–आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी


Related Articles

Latest News