Wednesday, January 14, 2026

कजाकिस्तान के ओस्केमेन में सड़क हादसा, भारतीय छात्र की मौत: दो घायल


अस्ताना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कजाकिस्तान के ओस्केमेन शहर में हुए एक सड़क हादसे में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। कजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की है।

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में बताया कि सेमेय मेडिकल यूनिवर्सिटी के 11 भारतीय छात्र पूर्वी कजाकिस्तान के अल्ताई आल्प्स भ्रमण के बाद ओस्केमेन शहर लौट रहे थे, तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 25 वर्षीय छात्र मिली मोहन की मौत हो गई। वहीं, आशिका शीजनमिनी संतोष और जसीना बी. घायल हो गईं।

दूतावास के अनुसार, दोनों घायल छात्राओं को उस्त-कामेनोगोर्स्क स्थित सिटी हॉस्पिटल नंबर-1 में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूतावास ने मृतक छात्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन, अस्पताल अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के लगातार संपर्क में है।

भारतीय दूतावास ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले 6 जनवरी 2026 को अल्माटी के पास हुए एक अन्य सड़क हादसे में भी दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे। उस मामले में दूतावास ने बताया था कि घायलों का इलाज जारी है और मृत छात्रों के पार्थिव शरीर को प्राथमिकता के आधार पर भारत भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

दूतावास ने कजाकिस्तान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखने की बात कही है और इस कठिन समय में परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

–आईएएनएस

डीएससी


Related Articles

Latest News