Friday, November 8, 2024

नए ऊर्जा उद्योग में तकनीकी सहयोग का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए:श्ये चेनह्वा


बीजिंग, 22 सितंबर (आईएएनएस)। नौवां चीन और भूमंडलीकरण मंच 20 से 21 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित किया गया।

21 सितंबर की सुबह आयोजित “अनवरत 21वीं शताब्दी के उन्मुख चीन-अमेरिका-यूरोप और वैश्विक जलवायु वार्ता” की गोलमेज़ बैठक में चीन के जलवायु परिवर्तन मामलों के विशेष दूत श्ये चेनह्वा ने प्रासंगिक देशों से नए ऊर्जा उद्योग में तकनीकी सहयोग का राजनीतिकरण न करने की अपील की।

साथ ही अपने देश और वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा पहल को बेहतर ढंग से बढ़ावा देने के लिए व्यापार बाधाओं को दूर करने का आह्वान भी किया गया।

श्ये चेनह्वा ने भाषण में कहा कि संबंधित शोध के मुताबिक अगर व्यापार संरक्षणवाद जारी रहता है, तो वैश्वीकरण परिदृश्य की तुलना में वर्ष 2030 में फोटोवोल्टिक मॉड्यूल की कीमत 20-25 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है, जो इस वर्ष के जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा को वर्ष 2030 तक वर्ष 2020 की तुलना में तीन गुना करने के प्रयास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुकूल नहीं है।

विभिन्न पक्षों को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक अच्छा राजनयिक माहौल बनाना चाहिए, एक खुली आर्थिक और व्यापार प्रणाली का निर्माण करना चाहिए, बहुपक्षवाद और वैश्वीकरण का पालन करना चाहिए और व्यापार संरक्षणवाद और एकतरफा कदमों का विरोध करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Related Articles

Latest News