पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने गुरूवार को बिहार इकाई को भंग कर दिया। ‘हम’ ने बिहार इकाई को भंग करते हुए एक पत्र जारी किया है।
हम के प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय की तरफ से जारी पत्र में बिहार इकाई को भंग करने की सूचना दी गई है। इस पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर बिहार इकाई को भंग किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि जल्द ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा। कुछ समय पूर्व ही मांझी की पार्टी बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ आई है।
ऐसे में प्रदेश कमेटी के भंग किए जाने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। महागठबंधन से अलग होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शराबबंदी कानून को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी