नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने 7-10 सितंबर, 2023 तक चियांग माई, थाईलैंड में होने वाले 49वें किंग्स कप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
भारत (99वीं रैंकिंग) सेमीफाइनल में 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार 16:00 बजे 700वीं वर्षगांठ स्टेडियम में इराक (70वीं रैंकिंग) से भिड़ेगा। उसी दिन 19:00 बजे दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान थाईलैंड (113वें स्थान पर) का मुकाबला लेबनान (100वें स्थान पर) से होगा।
सेमीफाइनल के विजेता 10 सितंबर को फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि हारने वाले तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ खेलेंगे।
भारत ने आखिरी बार 2019 में किंग्स कप में भाग लेकर कांस्य पदक जीता था।
49वें किंग्स कप 2023 के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह।
डिफेंडर: आशीष राय, निखिल पुजारी, संदेश झिंगन, अनवर अली, मेहताब सिंह, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, सुभाशीष बोस।
मिडफील्डर: जैक्सन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजाम, ब्रैंडन फर्नांडिस, सहल अब्दुल समद, अनिरुद्ध थापा, रोहित कुमार, आशिक कुरुनियान, नाओरेम महेश सिंह, लालियानजुआला चांगटे।
फॉरवर्ड: मनवीर सिंह, रहीम अली, राहुल केपी।
मुख्य कोच: इगोर स्टिमैक।
–आईएएनएस
आरआर