Friday, September 20, 2024

लघु बचत योजनाओं के लिए ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं


नई दिल्‍ली, 30 जून (आईएएनएस)। सरकार ने राष्‍ट्रीय बचत पत्र, लोक भविष्‍य निधि (पीपीएफ), किसान विकास पत्र और सुकन्‍या समृद्धि योजना जैसी विभिन्‍न लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्‍याज दरों में अगले तीन महीने के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। ये दरें 1 जुलाई से 30 सितंबर तक यथावत रहेंगी।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, केवल एक साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दी गई है।

साथ ही दो साल की सावधि जमा योजना के लिए ब्याज दरें 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दी गई हैं। पांच साल की आवर्ती जमा योजना के लिए ब्याज दर 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दी गई है।

हालांकि, पीपीएफ (7.1 प्रतिशत), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (7.7 प्रतिशत), किसान विकास पत्र (7.5 प्रतिशत), सुकन्या समृद्धि योजना (8 प्रतिशत), मासिक आय योजना (7.4 प्रतिशत) और वरिष्ठ नागरिक के लिए बचत योजना (8.2 प्रतिशत) को अगले तीन महीनों के लिए अपरिवर्तित रखा गया है।

–आईएएनएस

एकेजे


Related Articles

Latest News